पोलिटेक्नीक सिक्स सेमेस्टर के छात्रों ने किया हंगामा

धनबाद : राजकीय पोलिटेक्नीक के सिक्स सेमेस्टर के छात्रों ने आज परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. पोलिटेक्नीक परिसर में उग्र छात्र कॉलेज प्रशासन के काफी समझाने के बाद शांत हुए लेकिन परीक्षा की तिथि हरहाल में बढ़ाने का दबाव कॉलेज प्रबंधन पर दे रहे हैं.

पोलिटेक्नीक में सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा आगामी 31 जुलाई से होनी है, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हुई है और छह माह के बदले मात्र दो महिने में कोई कैसे परी़क्षा की तैयारी कर सकता है. सेशन लेट चल रहा है तो परीक्षार्थियों को भी उसी हिसाब से समय भी देना चाहिये.

Web Title : POLYTECHNIC SIX SEMESTER STUDENTS FURORE