डॉक्टरों की हड़ताल से 900 मरीज इलाज के लिए रहे परेशान

धनबाद : पीएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को लगभग नौ सौ मरीजों का इलाज नहीं हो पाया. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल के समर्थन में उतरे अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक ओपीडी सेवा ठप रखी.

कई मरीज बिना इलाज के ही वापस चले गए. इलाज को लेकर करीब तीन घंटे तक मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा. साढ़े 11 बजे अधीक्षक डॉ. आरके पाण्डेय की अपील पर मरीजों का इलाज शुरू हुआ. झासा व आइएमए के बैनर तले पूरे जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

अस्पताल में हर दिन आने वाले 1500-1600 मरीजों की जगह मात्र एक हजार मरीजों की ही पर्ची बनी. कई मरीज पर्ची बनाकर भी अपना इलाज नहीं करा सके और वापस चले गए.

लगभग तीन घंटे तक ओपीडी बाधित रहने से अस्पताल की इमरजेंसी पर अधिक दबाव रहा. गंभीर मरीजों का इलाज इमरजेंसी में किया गया. अधीक्षक डॉ. पाण्डेय खुद मानिटरिंग कर रहे थे. ओपीडी आने वाले गंभीर मरीजों को इमरजेंसी भेजा जा रहा था.हालांकि कई मरीज बिना इलाज के ही वापस चले.

 

Web Title : 900 PATIENTS ARE EMBARRASSED TO DOCTORS STRIKE