दस माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज पीएमसीएच की नर्सें हड़ताल पर

धनबाद : पिछले दस माह से वेतन नही मिलने से नाराज धनबाद पीएमसीएच में संविदा पर कार्यरत जीएनएम नर्सें हड़ताल पर चली गयी हैं.

जिससे अस्पताल में इलाजरत मरीजों की पड़ेशानी बढ़ गयी है. किसी का स्लाईन चढ़ना बंद है तो किसी को समय पर दवाईयां और इंजेक्शन नही मिल पाया है. ऐसे में निजी नर्सिंग होम के दलालों की चांदी  कटनी  शुरू हो गयी है.

पीएमसीएच प्रबंधन पुरे मामले को लेकर उदासीन बना हुआ है. अस्पताल के भीतरी वार्डों में चिकित्सक भी अपने चैंबर से नदारद हैं अस्पताल में कुल पॉच  सौ इनडोर में व 50 बेड इमरजेंसी की है.

आपको बता दें की 125 नर्सों के अचानक हड़ताल पर चले जाने के बाद उसकी भरपाई के लिए नर्सिंग अस्पताल से प्रशिक्षु नर्सों को बुलाया गया है.

ये बातें अधीक्षक आर के पांडेय ने मोबाइल बातचीत के दौरान कही. वहीँ अस्पताल में इलाजरत  मरीजों और उसके  परिजनों ने बताया की सुबह से ही उनलोगों की परेशानी बढ़ गयी है न डॉक्टर हैं और न नर्सें मरीज की स्थिति दयनीय है कोई देखने वाला नही

Web Title : PMCH ANGRY AFTER TEN MONTHS OF SALARY NURSES STRIKE