माँ सरस्वती की प्रतिमा को दिया जा रहा है अंतिम रूप

धनबाद : जैसे जैसे विद्या की देवी माँ सरवस्ती की पूजा का दिन समीप आ रहा है वैसे वैसे धनबाद के कई जगहों पर मूर्ति का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. मूर्तिकार दिन रत मेहनत कर प्रतिमाओ को अंतिम रूप देने में लगे है.

धनबाद के बंगाली पाड़ा में सबसे ज्यादा मूर्ति का निर्माण किया जाता है. मूर्तिकारों ने बताया की इस बार मिटटी और कपडे से निर्मित मूर्ति की सबसे ज्यादा मांग की जा रही है. अभी से मूर्तियों की बुकिंग हो चुकी है.

अभी तक 75 प्रतिशत मूर्तियों की बुकिंग हो चुकी है. पांच सौ से पांच हजार तक की मूर्ति उपलब्ध है.

वही मूर्तिकारों ने बताया की मूर्ति का निर्माण एक महीने पहले से ही किया जाता है और मूर्ति के निर्माण में करीब 10 मूर्तिकार लगते है और 250 मूर्तियों का निर्माण कर लेते है. लेकिन इस बार नोटबंधी के कारन मूर्ति के निर्माण और सेल में थोड़ी गिरावट आई है.

Web Title : THE IDOL OF GODDESS SARASWATI IS BEING FINALIZED