राजगंज में उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

राजगंज : 68 वें गणतंत्र दिवस को राजगंज इलाके में उल्लाश पूर्वक मनाया गया. राजगंज थाना में प्राभरी इम्तियाज अहसन ने झंडोत्तोलन किया.

इसके अलावे पंचायत सचिवालय राजगंज में  मुखिया रविन्द्र चंद्र दे के अलावे  धावाचिता, बागदाहा, महेशपुर, गोबिंदाडीह पंचायत सचिवालय, पुस्तकालय, बैंक ऑफ़ इंडिया, एस बीआई बैंक , राजगंज पैक्स व्यापार मंडल, बीजेपी कार्यालय, बड्स गार्डन स्कूल, आदर्श मद्य्य विद्यालय, कन्या विद्यालय, आरवीवी हाई स्कूल, राजगंज इंटर व डिग्री कॉलेज, वनस्थली विद्यापीठ व निजी संस्थाओ में तिरंगा फहराया गया. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसी के साथ आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई.

Web Title : CELEBRATING REPUBLIC DAY WITH GLEE IN RAJAGNJ