आधी रात पेड़ गिराकर वाहनों से लूटपाट

धनबाद : कतरास-राजगंज पथ के काको स्थित मूसापहाड़ी के पास सड़क पर पेड़ गिराकर डकैतों ने शनिवार देर रात 11.30 से 12.30 बजे तक छोटे-बड़े वाहनों से लूटपाट की. वाहन चालकों से मारपीट भी की. अपराधियों ने चालक बलवंत कुमार सिंह से सोने की दो अंगूठी, तीन हजार रुपए नकद, महेश झा से साढ़े तीन हजार रुपए लूट लिए.

इसके अलावा दर्जनों वाहन चालकों से नकदी समेत हजारों की संपत्ति लूट ली. जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रभात कुमार, कतरास थानेदार शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. डीएसपी ने कहा कि लूटपाट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Web Title : AT MIDNIGHT KNOCKING DOWN TREES RAPINE VEHICLES