भूली की महिला के साथ छेड़खानी, महिला थाना में की शिकायत

भूली : भूली थाना क्षेत्र में फिर एक युवती के साथ मनचले ने छेड़खानी की. बी पॉलीटेक्निक की युवती सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए धनबाद आ रही थी.

पांडरपाला के अफसर मियां ने युवती का रास्ता रोका और उसके साथ छेड़खानी की. युवती ने मामले की शिकायत मंगलवार को महिला थाने में की है.

युवती की शिकायत को प्राथमिकी के लिए भूली ओपी में भेज दिया गया है. युवती ने महिला थाने को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि सुबह 10 बजे अफसर ने उसे घेर लिया और छेड़खानी करने लगा.

महिला ने बताया की 10-15 दिनों से अफसर उसे लगातार फोन पर दुराचार की धमकी दे रहा है. वह बार-बार चेतावनी दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जबरन उठा लेगा.

महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने युवती को भरोसा दिलाया है कि अफसर पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल भूली थाना क्षेत्र में इन दिन लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

Web Title : BHULI WOMAN COMPLAINT OF WOMAN IN POLICE STATION