महिला ने लगाया दुराचार के प्रयास का आरोप

धनबाद : बरमसिया की एक महिला ने बंटी पासवान नामक युवक के खिलाफ दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया है.

महिला ने मामले की शिकायत धनसार थाने में की है. शिकायत में बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने घर अकेली थी.

इसी बीच बंटी पासवान वहां आया और उसके साथ जोर-जबर्दस्ती का प्रयास करने लगा. शोर मचाने पर बंटी वहां से भाग गया. थोड़ी देर में कुछ महिलाओं के साथ बंटी दोबारा आया और हमला कर दिया. मारपीट में महिला का सिर फट गया है.                       

Web Title : WOMEN ACCUSED OF ATTEMPTED MISCONDUCT