महाकाली की पूजा से भक्तिमय हुआ राजगंज

राजगंज : राजगंज में गुरुवार को गाजे के साथ माँ की जयकारा लगाते हुए बड़का बाँध गली कुल्ही से जलभरणी की गई. इससे पूर्व रात्रि 10 बजे से माँ काली की शोड़शोपचार पूजन , बलिदान, हवन, पुष्पांजलि महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया.

शुक्रवार की प्रातः से भक्त समागम, दोपहर 12 बजे से सैकड़ो लोगो के बीच महाप्रसाद  (खिचड़ी) वितरण , संध्या 4 बजे से भजन-कीर्तन किया गया. प्रधान पुजारी के रूप में पं0 राजेश चक्रवर्ती ने पूजन करवाया.

भजन कलाकार में पं0 राजेश चक्रवर्ती, वसंत पाण्डेय,  मधुसूदन गोस्वामी, बिनोद दसौंधी, शंकर शर्मा,गणेश ठाकुर, भीम धीबर शामिल थे.

समिति में संतोष गोराई, रंजीत गोराई, सूरज दे, सोनू दे, निखिल दे, पवन गोराई, मुकेश कुमार,  निवास गोराई, शिबु गोराई, मिलन पाल, लिजु दे, शंकर गोराई आदि शामिल थे.

Web Title : IS THE DEVOTIONAL WORSHIP OF MAHAKALI RAJAGNJ