कालका मेल की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत

धनबाद : निरसा के थापरनगर और मुगमा स्टेशन के बीच कालका मेल की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मृतक तीनों बच्चे खुदिया 3 नंबर के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Web Title : THREE CHILDRENS DEATH DUE TO HEATED TRAIN