501 कन्याओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के सालुंके चपड़ा ग्राम स्थित लाल बाबा आश्रम काली मंदिर में शुक्रवार को 501 कन्याओ द्वारा विशाल कलश यात्रा निकली गयी. कनाययों ने जागुरबंद से जल भरकर ग्राम का भ्रमणमण करते हुए वापस काली मंदिर पहुची.

काली मंदिर के पुजारी ने बताया की गाव में सुख समृधि को लेकर यह कलश यात्रा निकली गई. आमावश्या में काली माँ की पूजा अर्चना भव्य रूप से की जाती है. इसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमे हजारो की संख्या में लोग भाग लेते है. यंहा 25 वर्षो से माँ की आराध्ना की जाती है. मान्यता है की माँ लोगो की हर मुराद पूरी करती है

Web Title : 501 GIRLS TOOK THE GIANT URN TRIP