राजकमल में दीक्षा समारोह का पहला दिन

धनबाद : राजकमल स्कूल में बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को विद्यालय में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम दिया गया. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों को दीक्षा प्रदान की गयी.

उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ए. के. सिंह, आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष, विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, कोशाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, समिति सदस्य सुधा खेतान, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ भेंट कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर बारहवी विज्ञान एवं वाणिज्य के (2017 सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थी) छात्रों ने जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उससे जुड़ी स्मृति मंजूशा का विमोचन मुख्य अतिथि ए. के. सिंह के हाथों हुआ. भूमिका एवं अतिथि परिचय प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने एवं परीक्षा परिणाम की घोषणा उप प्राचार्य मनोज कुमार ने की. बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी पवन राणा, अविनाश उपाध्याय, अर्जुन सिंह, अभय राय, एवं शुभम चौहान ने विद्यालय में व्यतीत किये गये अनुभव को साझा किया.

विनम्र बनें : राजेश कुमार सिंह

विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि श्रेष्ठ व्यक्तियों का सम्मान एवं अनुकरण करें. अपनी सफलता पर गर्व न करें, विनम्र बनें. सदा सत्य बोलें एवं सदा धर्म का पालन करें. हर चुनौतियों का सामना वीरता पूर्वक करें. साथ ही सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दी.

मुख्य अतिथि ए. के. सिंह, आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष ने कहा कि आपका लक्ष्य देश को बेहतर बनाना होना चाहिए, आप भारत के भाग्य विधाता हैं. समय से काम करना सीखें, समय पालन सबसे बड़ी शिक्षा है. उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से जुडे़ कई प्रसंग एवं अनुभव भी बच्चों को सुनाये.विद्यालय सह समारोह के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने कहा कि अपने सभी कार्य ईश्वरीय देन समझ कर करें. कार्यक्रम को सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, कोशाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल एवं सुधा खेतान ने भी सम्बोधित किया.

बारहवीं वाणिज्य के शुभम चौहान 91.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, विक्रम मित्तल 90.6 एवं बृजगोपाल अग्रवाल 89.9 प्रतिशत अंक लाकर क्रमषः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, वहीं बारहवीं विज्ञान में 92.4 प्रतिशत अंक लाकर जगदीश रेड्डी एवं मोहित अग्रवाल प्रथम, 86.4 प्रतिशत अंक लाकर मोनू कुमार मंडल द्वितीय एवं 82.8 प्रतिशत अंक लाकर आकाश अग्रवाल व सुदीप्तो पॉल तृतीय स्थान पर रहे.

विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

वर्ष भर विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थी वैभव, रविशेखर, एवं रोहित पुरस्कृत हुए.

अंत में विद्यालय के प्रभारी परिमल चन्द्र झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच का संचालन हिन्दी के शिक्षक सन्त कुमार श्रीवास्तव ने किया. समारोह में उप प्राचार्या उमा मिश्रा, प्रभारी राणा प्रताप, प्रभारी सुजाता श्रीवास्तव, प्रतिमा चौबे, स्निग्धा सिन्हा विशेष एवं बाबलू प्रसाद सिन्हा खास तौर पर उपस्थित थे.


छात्राओं को कल मिलेगी दीक्षा

शनिवार को छात्राओं का दीक्षा समारोह आयोजित है जिसमें लगभग 300 छात्राओं को दीक्षा दी जायेगी.

बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम 

इस अवसर पर राजकमल स्कूल में को अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी के हाथों  ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर डॉ. परमानन्द गुटगुटिया, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, कोशाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, रवीन्द्र कुमार पटनियां, केशव कुमार हड़ोदिया, गुरूचरण सिंह, सुधा खेतान एवं प्राचार्य राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

 

Web Title : FIRST DAY OF INITIATION CEREMONY AT RAJKAMAL SCHOOL