अभाविप ने मनाई विवेकानंद जयंती

राजगंज : डिग्री कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद् द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. छात्र संगठन ने इस अवसर को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए स्वामी जी को अपना मार्गदर्शक बताया कहा कि अभाविप विवेकानंद जी को आदर्श पुरुष मानती है.

इनके बताए गए मार्ग में चलकर युवा संगठन देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर सुमित प्रामाणिक, तूफान साव, देव सिन्हा, सद्दाम हुसेन, श्रीकांत रजवार, गोपाल पंडित, सचिन साव, अभिषेक कुमार, आर्यन, रेशमा, संजीता, नेहा आदि उपस्थित थे.

Web Title : ABVP CELEBRATED VIVEKANANDA BIRTH ANNIVERSARY AS YOUTH DAY