राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर में वाणिज्य प्रदर्शनी

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर, अशोक नगर, धनबाद के मंजू तुलस्यान सभागृह एवं चन्द्रकला चैधरी सभागृह में वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में कक्षा एकादश के 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विविध विषयों के 50 से अधिक प्रदर्शनी लगाये गये. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य राजेष कुमार सिंह ने दी है.

अतिथि परिचय प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका दी. उन्होंने कहा कि वाणिज्य का क्षेत्र व्यापक है, प्रदर्शनी के आयोजन से विषय की सूक्ष्मता की समझ बढ़ती है. प्रदर्शनी में आर्गेनिक फार्मिंग, फ्युचर ऑफ इंडिया, डेमोटाइजेशन, मॉर्डन सिटी धनबाद, डेपरिसियेशन एवं एकाउंटिंग इक्वेशन पर रोचक प्रदर्शनी लगी. बी.एसटी., अर्थषास्त्र, अकाउन्ट्स समेत वाणिज्य के विभिन्न उप विषयों पर बच्चों ने प्रदर्शनी लगायी.

निर्णायक के तौर पर गुरूनानक कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रो. जीपी सिंह, आइएसल के भूतपूर्व प्राचार्य ए. के. दास एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, सिन्दरी के प्राचार्य जीतेन्द्र मुखर्जी ने प्रदर्षों का अवलोकन किया. निर्णायक की भूमिका में इन तीनों ने बच्चों को सम्बोधित भी किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि वाणिज्य प्रदर्षनी की शुरूआत झारखण्ड में सबसे पहले राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर ने ही की. इस विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों ने विद्यालय का नाम बढ़ाया है. वाणिज्य प्रदर्षनी लगाने की आवश्यकता झारखण्ड के सभी विद्यालयों में है ताकि छात्रों को कौमर्ष का व्यावहारिक ज्ञान मिले

मॉर्डन सिटी धनबाद एवं डेप्रिसियेशन विषय के प्रदर्शित प्रदर्शनी को प्रथम, अकाउन्टिंग इक्वेशन को द्वितीय एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रदर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं छात्रों में डिमोनेटाइजेषन प्रदर्ष को प्रथम, फ्युचर ऑफ इंडिया को द्वितीय एवं आर्गेनिक फार्मिंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागी चन्दन सिंह, अंकुश कुमार, रामलाल शरण, प्रतीक गोस्वामी, राजरंजन मंडल, हर्शित अग्रवाल, हर्श केसरी, हर्ष कुमार, अविनाश कुमार, अक्षत चैधरी, निखिल चैधरी, संतोश कुमार, हेमंत परमार, साकेत सुत, रितिका सेन, जोसिका दे,स्वेता कुमारी, यामिनी कृति, मधु कुमारी, वसुंधरा राज, श्रेया बरनवाल, मनीशा कुमारी, निधि खत्री, प्रगति कुमारी, नेहा सिंहानिया, अंशु अग्रवाल, प्रगति सिंह, श्रुति शर्मा, साक्षी गराई, निकिता ओझा, मेघा रानी, सुहानी स्वर्णा, सोनी राज, सगुप्ता राज सम्मानित की गयीं.

सभी प्रदर्ष वाणिज्य विभाग के शिक्षक उत्तम कुमार तिवारी, सूरज कुमार, संजीव पट्टनाइक, सुनीता कुमारी, अरूण मिश्रा, श्रीकांत अधिकारी, मुकेश गुप्ता, एवं दीपांकर खावास की देखरेख में तैयार करवाये गये थे.

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चैधरी, विद्यालय समिति के अधिकारी एवं सदस्यगण, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, षिक्षक सुधांषु कुमार सिन्हा, तापस कुमार घोष उपस्थित थे. मंच संचालन मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीकांत अधिकारी एवं सूरज कुमार ने किया.

Web Title : RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR COMMERCE EXHIBITION