प्रदुषण के खिलाफ बनायेंगे मानव श्रृंखला : अनिल कुमार जैन

धनबाद : धनबाद की आवाज कार्यक्रम के तहत बढ़ते प्रदुषण के खिलाफ आगामी 17 दिसम्बर को रणधीर वर्मा चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदुषण के खिलाफ लोगो को एक जुट होकर बढ़ते प्रदुषण को रोकने के ठोस कदम उठाने की ओर जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार जैन ने यह जानकारी देते हुए आगे बताया कि वातावरण में बढ़ता प्रदुषण सभी मानव जाति के लिए खतरे का संकेत है जिसे रोकने के लिए सभी को जाति धर्म से उपर उठकर सोचना होगा.

उन्होने बताया कई स्कुलो के बच्चे विभिन्न प्रशासनिक विभागो में कार्यरत अधिकारी, पदाधिकारी, शिक्षण संस्थानो के शिक्षक गण मास्क लगाकर मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. अनिल कुमार जैन बताया कि आज के बच्चे कल के भविष्य बनेंगे और उनके भविष्य का ख्याल रखना जरूरी है.

बहुत कुछ अच्छा हो सकता है और इसके लिए बस जरूरत है अपने अंदर छिपी अच्छाई को बाहर लाने की. उन्होने धनबाद के तमाम आलाअधिकारी, शहर के डीसी, एसपी एवं आम जनता से 17 तारीख को आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. उन्होने बताया सरायढेला पीएमसीएच की ओर से 500 मास्क की व्यवस्था की गई है.

Web Title : PEOPLE WILL BE AWARE AGAINST POLLUTION