कल्याणपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

धनबाद/बरवाअड्डा. शारदा क्लब कल्याणपुर की ओर से सन्यासी बागान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता उमाचरण महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

उद्घाटन मैच डीवीसी क्लब बलियापुर बनाम बीएफसी क्लब धनबाद-कशियाटाड़ के बीच खेला गया.

मैच में डीबीसी क्लब बलियापुर की टीम ने बीएफसी क्लब धनबाद को 1-0 से हराकर जीत हासिल की. टूर्नामेंट में अलग-अलग क्लबों की 48 टीमें भाग ले रही हैं.

इस अवसर पर दुर्गा साव,शंकर महतोसब्बीर अंसारीमुकेश महतोटुनटुन सावशिव शंकरअरुण साव समेत दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Web Title : THREE DAY FOOTBALL TOURNAMENT BEGINS IN KALYANPUR