भूली में कार जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद/भूली -  भूली ओपी क्षेत्र के आजाद नगर में आज अहले सुबह एक इंडिगो कार में अचानक आग लग गयी, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.

सुबह जब लोगो ने कार को जलते देखा तो स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैसी और भूली पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और लोगो से पुछताछ की.

जानकारी मिली कि कार आजाद नगर के ही रहने वाले सरफराज नामक व्यक्ति का है.

सरफराज के मुताबिक कार में आग लगने का शार्ट सर्किट है. उसने बताया कि वह जब कार से जा रहा था. उसे जलने की बू आई जिसके बाद वह कार को वही खड़ा कर दिया था, जिसके बाद कार में आग लग गयी.

Web Title : BHULI AZAD NAGAR CAR BURN