भूली में जैबुन निशा मस्जिद का रखा गया बुनियाद

भूली : भूली के न्यू आजाद नगर इमामबाड़ा चार नंबर के सामने जैबुन निशा मस्जिद का बुनियाद रखा गया. इस मौके पर एक जलसा का भी आयोजन किया गया जिसमे देश के कई जाने माने उलमा और सोहरा शामिल हुए.

इस मौके पर "जाने ईमान कोंफ्रेंस" के तहत लोगो के बिच मस्जिद के लिए तकरीर फ़रमाया गया. तकरीर के मुख्य रूप से मौलाना शैयद सैफुद्दीन, मौलाना अल्लाउद्दीन, हजरत मौलाना शब्बीर आलम, सलीम रजा फैजी, मुख्तार आलम,हजरत मौलाना जमील अख्तर फहीम अख्तर अदि उपस्थित थे.

इस मौके पर मस्जिद कमिटी के सदर मो. सलीम चिस्ती, मो. बबलू, मो. सरफुद्दीन, जमील मौलाना, मो.फकरुद्दीन आदि उपस्थित रहे

Web Title : NISHA JABUN MOSQUE WAS BHULI IN FOUNDATION