राजा तालाब से महिला का शव बरामद

लोदना : रविवार को राजा तालाब से एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान कोयरीबांध निवासी मीना कुमारी के रूप में की गयी.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. मीणा के भाई  सोनू ने अपनी बहन को मानसिक रोगी बताया है उसने कहा की गुरुवार को घर से शिव चर्चा में जाने बात कहकर निकली थी और रात तक घर नहीं लौटी.

शुक्रवार को बहन के लापता होने की सूचना झरिया पुलिस को दी थी. रविवार को राजा तालाब में शव मिलने की जानकारी पाकर पहुंचा. शव को तालाब से बाहर निकाला गया

Web Title : MOTHER BODY RECOVERED FROM RAJA POND

Post Tags:

raja Pond