महिला की चोटी कटी, पीएमसीएच में भर्ती

धनबाद : महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं फिर शुरू हो गई है. रविवार शाम को किसी ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व की रहने वाली माया देवी की चोटी काट दी.

घटना के बाद माया बेहोश हो गई. उसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की रविवार शाम माया देवी नहाने के बाद कमरे में बाल संवार रही थी की किसी ने उसकी चोटी काट दी.

माया किसी को देख नहीं पाई. लेकिन जब उसे लगा कि चोटी कट गई है तो वह शोर मचाने लगी.

इसके बाद वह बेहोश हो गई. परिजन माया को लेकर निरसा के एक निजी नर्सिग होम में पहुंचे पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है.

Web Title : WOMEN PEAK CUTS RECRUITMENT AT PMCH

Post Tags:

peak cuts