खाली कार्टन लदे कंटेनर में लगी आग

तेतुलमारी : कतरास- करकेंद मार्ग में बेलदारी बस्ती के पास खाली कार्टन लदे कंटेनर में आग लगने से अफरातफरी मच गई.

चालक व खलासी ने वाहन से कूदकर जान बचाई. जोगता, लोयाबाद व तेतुलमारी पुलिस पहुंची. अग्निशमन वाहन मंगाकर आग पर काबू पाया.

चालक ने बताया कि झरिया से खाली कार्टन लेकर राजगंज जा रहा था. पंजाबी मोड़ के पास वाहन से धुआं निकलने लगा.

Web Title : FIRE IN EMPTY CARTON LADEN CONTAINER