चंदनकियारी में तीसरे दिन मुखिया के लिए 139 नामांकन

चंदनकियारी : चंदनकियारी में पंचायत चुनाव के लिए किये जा रहे नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 139 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया. जिसमे 64 पुरुष एवं 75 महिलाये शामिल है.

नायवन पंचायत से 3 , सिल्फोर से 6 , अमलाबाद से 4 , देवग्राम से 2 , सियालजोरी से 5 , महाल पश्चिमी से 6 , महाल पूर्वी से 4 , शिवबाबुडीह से 4 , भोजूडीह पश्चिमी से 1 , पोल्कीरी से 7 , मढ़रा से 3 , लाघला से 5  , सिमुलिया से 1 , बोगुला से 3 , सहरजोरी से 4 , बडाजोर से 3 , चन्द्रा से 5 , साबडा से 5 , लालपुर से 10 , कुमीर डोबा से 4 , चंदनकियारी पश्चिमी से 3 , पूर्वी से 5 , कुसुमकियारी से 7 , नवडीहा से 5, बंसतोडा से 2 , अमयनगर से 2  बोरियाडीह से 2 , अडिता से 3 , दमुडीह से 2 , झलबरदा से 5 , कलिकापुर से 2 , अद्रकुडी से 1 , फुसरो से 4 , लंका से 3 , खेडाबेडा से 7 एवं गम्हरिया से 2 मुखिया अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. वहीँ वार्ड सदस्य के लिए देर शाम तक नामांकन जारी था.

Web Title : THIRD DAY IN CHANDNKIYARI HEAD 139 NOMINATIONS