मंदिर में कराई गयी प्रेमी युगल की शादी

चंदनकियारी : चंदनकियारी मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करा दी. बताया जा रहा है की इंद्रटांड का रहने वाला युवक नयन बाउरी का  बाउरी टोला में रहने वाली अनीता के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था और दोनों एक दुसरे से छुपछुप के मिलते भी थे.

इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोनों को आपतिजनक हालत में देखा और युवती के परिजनों को इसकी सुचना दी. जिसके बाद युवत के परिजनों ने चंदनकियारी थाना में पहुंचकर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने की शिकायत की.

काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद ग्रामीणों के कहने पर दोनों पक्ष के लोग दोनों की शादी करने को राजी हुए और दोनों की पुरे रीती रिवाज के साथ मंदिर में शादी करा दी गयी.

Web Title : THE COUPLE GOT MARRIED IN THE TEMPLE