थाने में कराई गयी प्रेमी जोड़े की शादी

धनबाद : घर से भागे एक प्रेमी जोड़े ने गुरूवार को धनबाद महिला थाना में आत्म समर्पण कर दिया. महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में दोनो पक्ष के परिवार वालो के बीच समझौता कराने के बाद थाना में ही प्रेमी जोडे की शादी करायी गयी.

जिसके बाद युवती को लड़का पक्ष के साथ विदा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा धनबाद के भिस्तीपाड़ा के रहने वाले है. 2012  से ही दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले कुछ सालो दोनो का एक दुसरे के साथ संपर्क टुट गया था.

कुछ दिन पहले ही दोनो की बातचीत फिर से शुरू हुई , और इस बार दोनो ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. घर से भागे जोड़े ने अपने घरवालो से भी बात की और थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद दोनो के परिवार वाले थाना पहुंचकर इनके रिश्ते को अपनाने की रजामंदी दे दी. 

Web Title : THE COUPLE GOT MARRIED IN THE STATION