धनबाद पब्लिक स्कुल में कैम्प का आयोजन

धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल में  विद्यालय  के जूनियर एव सीनियर छात्रों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प का उदेश्य वार्षिक परीक्षा के बाद तनाव से मुक्त होकर मनोरंजन करना था.

कैम्प में 1100 छात्र छात्राए शामिल हुई. कैम्प की शुरुआत दीप- प्रज्वलन और शपथ ग्रहण से की गयी सबसे पहले सुबह जूनियर छात्रों के लिए कैम्प शुरू हुआ. जिसमे कक्षा तीन  से पंचम तक के छात्रों ने हिस्सा लिया.

बच्चो की चंचलता के अनुसार पुरे विद्यालय को सजाया गया था. बच्चो द्वारा ग्रुप प्रेजेंटेशन में ग्रुप एक्ट डांस बैंड प्रदर्शन, कॉमेडी का प्रदर्शन किया गया.

कैम्प में सचिव सीए अनिल अग्रवाल, सहसचिव शैलेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, समाज सेविका अनीता अग्रवाल ने बच्चो के साथ कैम्प का आनंद उठाया और बच्चो का उत्साह बढाया

Web Title : DHANBAD PUBLIC SCHOOL IN CAMP