धनबाद पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय सप्ताह का समापन

धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को पुस्तकालय सप्ताह का समापन हुआ. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला गुटगुटिया और कवियत्री अनीता अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साह बढाया.

उन्होंने बच्चो द्वारा बनायीं गयी कलाकृति की जमकर तारीफ की. अनीता अग्रवाल ने भी इस मौके पर स्वरचित कविता सुनाई.

समापन समारोह में विद्यालय की प्राचार्य शारदा महाजन, उप प्राचार्या पूर्णिमा सिह, सुपर्ण घोष, सुनीता सिन्हा, पुस्त्कालाय्ध्यक्ष आभा प्रसाद राजिव सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे  

Web Title : DHANBAD PUBLIC SCHOOL LIBRARY WEEK CLOSING