Video-प्रेमी जोड़े कमरे में मिले तो ग्रामीणों ने मंदिर में करा दी शादी

धनबाद : लोयाबाद में एक प्रेमी जोड़े को एक कमरे में स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी शादी करा दी गयी.

पकडे जाने के बाद लोगो ने पुलिस को भी सुचना दी और पुलिस की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न हुआ.

बताया जाता है की युवक किशोर कुमार सियालजोड़ी बोकारो का रहने वाला था जो लोयाबाद की रहने वाली शिलाकुमारी से प्रेम करता था और ये सिलसिला पिछले दो सालो से चल रहा था.\

दोनों ने एक साथ जीने मरने का वादा भी किया था. लड़का लड़की के घर आना जाना भी कर रहा था. लेकिन प्रेम प्रसंग की बात की खबर किसी को नहीं थी.

जब दोनों एक स्थान से पकड़ा गया तो लड़की के घरवालो और स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को नजदीक के शिवमंदिर में ले जाकर शादी करा दी.

लड़के ने ग्रामीणों के सामने एक लिखित भी दिया जिसमे लड़की को हमेशा साथ रखने की बात लिखी हुई थी.   

Web Title : VILLAGERS GOT MARRIED IN THE TEMPLE