शहर के बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे सांसद

धनबाद : पिछले 2 सप्ताह से बीमार चल रहे धनबाद के सांसद पीएन सिंह दिल्ली एम्स से उपचार के बाद स्वस्थ हो धनबाद लौट आये है. आज धनबाद पहुचने के साथ ही उन्होंने धनबाद विधान सभा क्षेत्र में जारी पार्टी के छठे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दिल्ली में उपचार के दौरान ही शहर के बिगड़ती विधि व्यवस्था के कारण आम जनता और मीडिया के आक्रोश क़ी जानकारी मिली थी.

उस वक्त स्वस्थ्य की जानकारी लेने पहुचे सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी मामले से अवगत कराया था और जल्द ही रांची जाकर बिगड़ते हालात से निपटने की दिशा में गहन विचार भी करेंगे.

उन्होंने कहा कि देश भर में इस वर्ष प0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मनाया गया. नए सदस्य बनाये गए सदस्यों के इस विस्तारी कारण के बाद आंकड़ा आज पूरे देश में 12 करोड़ के करीब है और बीजेपी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

देश स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सदस्यों को पार्टी के रीती नीति सिद्धान्तों से अवगत कराना है साथ ही 2019 के चुनाव में संगठन को ससख़्त बनाना है.

भाजपा सरकार का संकल्प है कि जब 2022 में देश आजादी के 75 साल मना रहा होगा उस वक्त यह भारत एक नए भारत के रूप में नजर आये

Web Title : MP MEET TO DISCUSS CITY DETERIORATING LAW SYSTEM