शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आए 3 हजार आवेदन

धनबाद : राजकीय कृत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पड़े 1058 एवं स्नातक प्रशिक्षित छठी से आठवीं के रिक्त 289 पदों के लिए आवेदन में अचानक से तेजी आ गई है.

सोमवार को अप्रत्याशित रूप से दोनों ही नियुक्तियों के लिए 3049 फार्म जमा हुए.

जबकि पिछले 12 दिन में महज 300 फार्म ही जमा हो सके थे.

छठी से आठवीं के फार्म की संख्या लगभग 300 है, शेष पहली से पांचवीं के लिए है.

डीएसई बांके बिहारी सिंह की मानें तो आवेदनों की संख्या लगभग 20 हजार हो जाएगी.

कई अभ्यर्थी पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं दोनों में आवेदन कर रहे हैं.

Web Title : 3000 APPLICATION FOR THE JOB OF TEACHERS