हजारों परिवारों के विस्थापन की आहट

झरिया : लोदना क्षेत्र में मेगा प्रोजेक्ट की तैयारी प्रबंधन ने कर ली है.

हजारों परिवारों पर विस्थापन की गाज गिरना तय है.

विस्थापन की आहट से जहां पूरे इलाके में हड़कंप है वहीं आम लोगों के होश फाख्ता हैं.

इधर संयुक्त मोर्चा ने इसके खिलाफ व्यापक रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है.

25 जून को बाकायदा आंदोलन का ऐलान कर दिया जायेगा.

बताते हैं कि क्षेत्र में मेगा प्रोजेक्ट को खोलने को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय को जयरामपुर से हटाने का फैसला हो गया है.

नये कार्यालय का शुक्रवार को भागा स्थित बंद लोदना अस्पताल में क्षेत्र के जीएम बीसी माजी ने नारियल फोड़कर उद्घाटन भी कर दिया है.

उन्होंने दो टूक कहा है कि पन्द्रह जुलाई तक यहां पूरा कार्यालय शिफ्ट कर देंगे.

जुलाई माह में मेगा प्रोजेक्ट भी लोदना के जीनागोड़ा में रेलवे लाइन के किनारे से शुरू करा देंगे.

विरोध तो चलता रहता है पर मेगा प्रोजेक्ट दौड़ेगा. लोगों को शिफ्ट कराकर कोयला उत्पादन का काम होगा.

यहां से 27 मिलियन टन कोयला उत्पादन आठ साल में करना है.


हजारों परिवारों पर गिरेगी विस्थापन की गाज

मेगा प्रोजेक्ट शुरू होने से करीब दस हजार परिवार प्रभावित होंगे.

परियोजना जीनागोरा से लेकर भागा चेकपोस्ट तक चलेगी.

इसके कारण ईस्ट बरारी, जीनागोरा, जयरामपुर आटा चक्की मोड़, दुर्गा मंदिर, साउथ तिसरा खटाल, एरिया आफिस क्षेत्र, बागडिगी, साउथ लोदना, लोदना आठ नंबर,

बीआर कंपनी धौड़ा समेत कई मुहल्लों को खाली कराकर यहां से परियोजना के माध्यम से कोयला खनन होगा.


संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति

सोमवार को जयरामपुर बूढ़ा बाबा मंदिर में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई.

यहां तय हुआ कि परियोजना के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

विस्थापन का दंश किसी को नहीं झेलने देंगे.

प्रबंधन बिना वार्ता के ही लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का स्थानांतरण करने का फैसला ले चुका है.

मेगा परियोजना चलाने की तैयारी कर रहा है.

पर संयुक्त मोर्चा चुप नहीं रहेगा.

इधर जमसं कुंती व जमसं बच्चा गुट के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत नहीं की.

इससे कई प्रकार की चर्चाओं को बल मिल रहा है.

हालांकि संयुक्त मोर्चा नेता राम सुमेर पासवान ने बताया कि बैठक के बारे में जमसं कुंती गुट व जमसं बच्चा गुट के नेताओं को सूचना दी थी.

25 जून की बैठक में भी यदि वे लोग नहीं आयेंगे तो भी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर देंगे.

मुद्रिका पासवान, बिहारी लाल चौहान, विनोद पासवान, सत्येन्द्र गुप्ता, धर्र्मेन्द्र सिंह, राजीव रंजन चौबे, दशरथ पासवान, राजबली सिंह आदि थे.

मालूम हो कि पूर्व में जब कार्यालय का स्थानांतरण हो रहा था उस वक्त जमसं बच्चा गुट के नीरज सिंह, जमसं कुंती गुट के नेता व विधायक संजीव सिंह, मासस नेता रुस्तम अंसारी, झाविमो के योगेन्द्र यादव ने पहुंच कर इसे रुकवाया था.

Web Title : DISPLACEMENT OF THOUSANDS OF FAMILIES AT LODNA