बीसीसीएल कर्मी के घर से दो लाख की चोरी

लोदना : लोदना में आए दिन अपराधी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों से करीब दो लाख की संपति चुरा ली.

सेंटर बीसीसीएल कर्मी स्व. रामप्रवेश पासवान के घर में चाहरदीवारी फांद कर चोर घर में घुसे, चोरों के घर में घुसते ही उनका तोता शोर मचाने लगा. यह देखते ही चोरों ने पहले तोता को मारकर अपने पास रख लिया.

इसके बाद दोनों कमरों से एलएडी टीवी, सोने की कनबाली, लॉकेट, कंगन, 15 हजार नकदी सहित अन्य समान चुरा ले गए. गृहस्वामी सचिन पासवान सुबह शौच के लिए उठे तो घर की हालत देख भोचक्के रह गए. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत लोदना ओपी में की है  

Web Title : BCCL TWO MILLION STOLEN FROM THE WORKERS HOME