आयरन की गोली खाकर 14 छात्राएं बीमार

धनबाद : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कोलाकुसमा की 14 छात्राएं आयरन की गोली खाने से बीमार हो गयी. जिन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच लाया गया.

जांच के बाद नौ छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया गया जबकि 5 छात्राओं को दवा देकर वापस भेज दिया गया. स्कूल की ओर से छात्राओं के माता-पिता को मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे.

छात्राओं ने बताया कि स्कूल में मैडम ने गोली खाने के लिए दिया था. विद्यालय की वार्डन रेणु वर्मा ने बताया कि दोपहर में बच्चों को आयरन की गोली खिलाई गई थी.

शाम को कई ने पेट दर्द की शिकायत शुरू की. कई छात्राएं दर्द से तड़पने लगीं. उन्हें पीएमसीएच लाया गया और शिक्षा अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. 

सिविलसर्जन डॉ चंद्राम्बिका श्रीवास्तव ने बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए छात्राओं को फॉलिक एसिड की गोली दी जाती है. इसके खाने से किसी-किसी को पेट दर्द, बुखार आदि की समस्या होती है. जिससे नहीं घबराना चाहिए.

Web Title : 14 STUDENTS ILL AFTER CONSUMING IRON PILL