ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, दो जख्मी

कतरास : भटमुरना-सोनारडीह पथ के सोनारडीह ओपी के समक्ष ट्रैक्टर और ऑटो के बीच सीधी टक्कर होने ऑटो में सवार महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए.

स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

बताया जा रहा है की भटमुरना की ओर से ऑटो सवारी लेकर रहा था. इस दौरान सोनारडीह ओपी के समक्ष वह सवारी उतारने लगा. ठीक उसी समय सामने से एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मर दिया.

लोगों ने घटना का कारण जानना चाहा तो पता चला कि ट्रैक्टर के चालक को मिर्गी आई  थी. जिसके कारण घटना हुई है.  

Web Title : TRACTOR AUTO COLLISION KILLED TWO INJURED