300 छात्रों को फर्जी आईकार्ड जारी करने का आरोप

धनबाद :  अखिल विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों ने बलियापुर के बीबीएम कॉलेज प्रशासन पर बुधवार को गलत तरीके से 300 आईकार्ड जारी करने का आरोप लगाया. उनका कहना है की किसी खास प्रत्याशी को जिताने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सिजुआ कॉलेज में नामांकित 300 छात्रों को एक साथ आईकार्ड जारी कर दिया.

आईकार्ड को  बिना किसी के हस्ताक्षर के कर्मी को सौंप दिया गया. इसकी शिकायत अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा और भाजपा नेता मुकेश पांडे ने कॉलेज के प्राचार्य, आब्जर्वर से की. साथ ही सिजुआ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के नाम बीबीएम कॉलेज के वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की है

Web Title : 300 STUDENTS ACCUSED OF ISSUING FAKE I CARD