कतरास कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन

कतरास : बुधवार को भगत सिंह चौक में कतरास कालेज कतरास के प्राचार्य पीके झा का पुतला दहन किया गया. उपस्थित छात्रों का कहना था कि विक्रांत यादव की जीत सुनिश्चित थी. जिसे देख सोची समझी साजिश के तहत प्राचार्य ने उसका नामांकन रद्द कर दिया.

इस दौरान छात्रों ने कहा कि सभी प्रत्याशियों का नामांकन फॅार्म देखकर ही जमा लिया जा रहा था, ताकि स्क्रूटनी में परेशानी हो. बावजूद सिर्फ विक्रांत का ही नामांकन में रद्द किया जाना जाँच का विषय है.

विक्रांत ने इस संबंध में प्राचार्य को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर प्राचार्य पीके झा ने कहा कि विक्रांत ने अपना पहचान पात्र नहीं जमा किया था और इस गल्तो को उसने स्वीकार किया है आरोप गलत है  

Web Title : COLLEGE PRINCIPAL EFFIGY OF KATRAS