एमएसएफ ने किया आरएसपी कॉलेज प्राचार्य का घेराव

आरएसपी महाविधालय प्राचार्य का घेराव आज एमएसएफ के जिला कमिटी ने किया. घेराव का नेतृत्व एमएसएफ के जिला सचिव आशीष सिंह ने किया.

सचिव ने प्राचार्य को यह चेतवानी दी की दिनांक दस अप्रैल तक कुलपति के आदेश से गलत ढंग से बनाये गए छात्र संघ अद्यक्ष को बिना किसी शर्त हटाया नहीं गया तो आशीष सिंह तेरह तारीख से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे.

आशीष सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की छात्र संघ अद्यक्ष को हटाने के लिए उन्होंने कई संघर्ष किया लेकिन अभी तक इस और पकोई कारवाही नहीं की है.

आशीष सिंह ने बताया की अगर जल्द से जल्द गलत ढंग से बनाये छात्र संघ अध्यक्ष को नहीं हटाया गया और सात दिनों के अन्दर बीएसएस महिला महाविधालय के अंदर छात्र संघ का कार्यालय नहीं बनाया गया तो तेरह अप्रैल से कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे

Web Title : MSF HAS ENCROACHED RSP COLLEGE PRINCIPAL