सात सूत्री मांगो के समर्थन में मजदूरों का प्रदर्शन

झरिया : बीसीकेयू के बैनर तले 7 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को जयरामपुर कोलियरी में प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन का नेतृत्व सत्येन्द्र पासवान कर रहे थे.

मुख्य मांगों में रविवार को ओवर टाईम बंदी को हटाने, श्री साईं सीपी में भेजे गये. कर्मचारियों को ओवर टाईम देने, जयरामपुर एवं जीनागोरा में पीने के पानी की तत्काल व्यवस्था करने, जयरामपुर अस्पताल में एम्बुलेंस की व्यवस्था, कार्यशाला में कार्यरत मजदूरों को ओवर टाइम नहीं रोकने, चिकित्सा,दवा आदि है.

मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार सिंह, जितेन्द्र निशाद, दशरथ पासवान, सबुर गोराई, गोपाल रजक, शिवनारायण साव, गुल्लु मांझी, रंजीत बाउरी, अशोक साव, रामेश्वर विश्वकर्मा आदि थे.

Web Title : DEMONSTRATION OF WORKERS IN SUPPORTING SEVENPOINT MONGOOSE