राजगंज में निकली भव्य कलश यात्रा

राजगंज :  सोमवार को राजगंज में रामनवमी महोत्सव सह श्री श्री चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

कलश यात्रा में 501 युवतियों ने सिर पर कलश ले कर पुरे क्षेत्र का भर्मण करते हुए गल्लिकुल्हि स्थित बड़ा तलाव पहुंच कर जलभरण किया. इसके बाद कतरास वापस पूजा स्थल पंहुचे.

क्षेत्र के करीब 2000  से अधिक महिला पुरुषो ने भी कलश यात्रा में भाग लिया. सुबह के छः बजे  से  वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, आरती एवं पुष्पांजलि शुरू हुई.

Web Title : GRAND KALASH YATRA IN RAJGUNJ