शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

धनबाद. बरवाअड्डा क्षेत्र के फुफुवाडीह गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई. 108 कुमारी कन्याओं द्वारा फुफुवाडीह, कल्याणपुर, बंगलाटांड एवं करमागोड़ा होते हुए गाजे-बाजे के साथ जोड़िया में जल भरकर पुन: यज्ञ मंडप में कलश का स्थापना कर पूजा- अर्चना की गई.

रोजाना देर शाम को बनारस से पधारे सिद्धु बाबा के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. 5 जून को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

मौके पर नागऋषि रमण, दिनदयाल महतो, हरिशंकर साव, मिथिलेश कुमार, शंकर महतो, सुभाष साव, मनोज कुमार, कुमार जोशी, गुड्डू कुमार, पोखन महतो, सूरज हाजरा, बबलू साव, पिन्टु कुमार, रामभोल पाण्डेय, दारा सिंह, मदन प्रसाद, विजय पाण्डेय, बहादुर महतो, वकिल महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Web Title : KALASH YATRA WHICH TOOK OFF WITH SHATCHANDI MAHAYAJ