पांच दिवसीय हनुमत यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

चासनाला : गुरुवार को कामिनी कल्याण पाथरडीह से कलश यात्र निकली. मौका था यहां आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री हनुमत महायज्ञ का.

यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ 151 महिलाएं व कन्याएं सिर में कलश लेकर जल लेने निकलीं. केके गेट, चासनाला मोड़, एफ टाइप, साउथ कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सूर्य मंदिर दामोदर नदी घाट पहुंचीं.

वाराणसी से आए यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से जलभरणी की रस्म कराई.  फिर यात्र वापस यज्ञ मंडप पहुंची. शुक्रवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अन्य अनुष्ठान होंगे.

Web Title : FIVEDAY HANUMAT YAJNA TAKES A KALASH YATRA