निचितपुर को शराबमुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली

बरोरा : गुरुवार को मुखिया ललिता देवी के नेतृत्व में निचितपुर पंचायत को शराबमुक्त बनाने को लेकर महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली.

रैली ने निचितपुर काली मंदिर से निकलकर कई टोला का परिभ्रमण किया. इस दौरान महिलाओं ने गली-मुहल्ले में जाकर महिला-पुरुष को जागरूक किया और शराब के सेवन से समाज परिवार और सेहत पर पड़ने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया.

सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित महिलाएं शराब बंदी के समर्थन में नारेबाजी की और इससे निपटने का संकल्प लिया.

उन्होंने कहा की महिलाएं पहले शराबी और शराब कारोबारियों को समझाने का प्रयास करेंगी. अगर मान गए तो ठीक, नहीं तो महिलाएं दुर्गा का रूप धारण कर समाज विरोधियों को सबक सिखाएंगी

Web Title : AWARENESS RALLY TO MAKE NICHTAPUR LIQUOR FREE