आजसू कार्यकर्ताओं ने स्कूल में मचाया हंगामा

झरिया : आजसू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को झरिया के आनंद भवन पब्लिक स्कूल पहुंच हंगामा किया. उनका कहना था की यहां बच्चों को फीस देने में विलंब होने पर प्रताड़ित किया जाता है.

कक्षा से बाहर कर दिया जाता है, मारपीट की जाती है. विद्यालय से किताबें व कॉपी खरीदने को दबाव दिया जाता है.

आजसू नेता वीरेंद्र निषाद और शिवराज साव ने कहा कि शिक्षा अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे. इधर प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने आरोपों को निराधार बताया है.

Web Title : AJSU WORKERS RUCKLE AT SCHOOL