हाइवा बाइक की टक्कर में दो घायल

झरिया : जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा भौंरा मुख्य सड़क के जामाडोबा जुता गेट के समीप शनिवार की शाम हाईवा एवं बाइक की टक्कर में झरिश समशेर नगर निवासी दो युवक मो. बाजीब एवं मो. सोनू गंभीर रुप से घायल
हो गये.

घायलों में एक मो. वाजीब की इलाज के दौरान पीएमसीएच धनबाद में मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. दूसरे घायल मो. सोनू को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया.

Web Title : TWO INJURED IN COLLISION OF HIVEWA BIKE