फरार अपराधी संतोष सिंह गिरफ्तार

सुदामडीह : सुदामडीह थाना कांड संख्या 49/7 तहत धारा 147, 148, 323, 325, 342 में फरार अभियुक्त संतोष सिंह को पुलिस ने डिनोबली मोड़ से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, नामजद पांच ओरोपियो में से धर्मेन्द्र और नीरज ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जबकि दो आरोपी राजु एवं अभय अभी भी फरार बताये जाते है.

विगत 5 मार्च 2007 को अजय सिंह पर उक्त पांचो ने जानलेवा हमला किया था. जिसमें अजय सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया था. बयान देने के उपरान्त उसकी मृत्यु हो गयी थी. सोमवार को सुदामडीह पुलिस ने अभियुक्त संजय सिंह को धनबाद भेज दिया.

Web Title : ABSCONDING SANTOSH SINGH ARRESTED