संतोष सिंह कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित, समर्थको ने निकाला रोड शो

धनबाद : संतोष सिंह के कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित होने की खुशी में उनके समर्थको ने आज शहर में रोड शो निकाला. जिला कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में मोटरसाईकिल जुलुस निकाला गया.यह रोड शो लूबी सर्कुलर रोड से प्रारंभ होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए झरिया पहुंचकर समाप्त हुआ.

इस दौरान संतोष सिंह ने कहा कि उन्हे प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे अक्षर से पालन करेंगे उन्होने विरोध के सवाल पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हे कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है और यह प्रदेश के अलावे केन्द्र नेतृत्व के संज्ञान में भी है. इसलिए इसे असंवैधानिक नही ठहराया जा सकता, उन्होने कहा कि जो लोग उनसे नाराज है उन्हे हा हाल में मनाने लेंगे.

Web Title : SANTOSH SINGH ELECTED CONGRESS PARTYS EXECUTIVE PRESIDENT NOMINATED