छात्र संघ ने फुंका सीएम का पुतला

धनबाद : छात्रा निधि सिंह मौत मामले में निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग को लेकर छात्र संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फुंका. पुतला दहन की अगुवाई कर रहे संघ के नेता ऋषिकांत यादव ने कहा कि जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है.

उन्होने कहा कि कॉलेज में जो जांच कमिटि आ रही है, वह केवल जांच के नाम पर लिपापोती कर रही है. कॉलेज प्रबंधन के समर्थन में जांच रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है, इस पुतला दहन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास है साथ ही संघ जांच रिर्पोट को सार्वजनिक करने की भी मांग करती है.

Web Title : STUDENT UNION BURNT EFFIGY OF CM