350 मेडिकल सीटों पर होगा नामांकन

मेडिकलकाउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआई) ने एक वर्ष के लिए राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में 350 सीटों की मान्यता बरकरार रखने पर सहमति दे दी है.
 इससे अब वर्ष 2015 के पीएमटी टेस्ट के बाद रिम्स में 190 सीटों,  धनबाद में 100 सीटों और टीएमसीएच जमशेदपुर में 100 सीटों पर नामांकन हो सकेगा.
 उल्लेखनीय है कि एमसीआई ने दो साल के लिए राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 190 से बढ़ाकर 350 की थी.
वर्ष 2014 में मानक पूरा नहीं होने के कारण सीटें घटाकर पुन: 190 कर दी थी.
 इसके बावजूद झारखंड में 350 सीटों पर नामांकन लिया गया.
 एमसीआई की आपत्ति के बाद छात्र कोर्ट चले गए थे.
 इस पर एमसीआई ने वर्ष 2014 के लिए 350 सीटों को मान्यता दे दी थी.
 इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ी सीटें बरकरार रखने के लिए दिल्ली दौरा किया.
 काफी प्रयास के बाद काउंसिल ने वर्ष 2015 के लिए 350 सीटों को मान्यता दे दी.

Web Title : 350 MEDICAL SEATS WILL BE ON THE NOMINATION

Post Tags:

PMCH TMCH MCI