नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन पांच जनवरी को

धनबाद : प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ पांच जनवरी को पार्टी कार्यालय से जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन एव छह जनवरी को थाली प्रदर्शन करेगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए नौ सदस्यीय अभियान समिति बनायी गई है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने सोमवार को सहजानंद भवन में एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन गुजर गए परंतु इसका असर कम नहीं हो रहा है. जनता परेशान है. दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. बैंकों की लाइन में 123 लोगों की मौत हो चुकी है, परंतु सरकार को कोई चिंता नहीं है.

सरकार उन्हें 25 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नियोजन की घोषणा करे. मौके पर पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय दुबे, शमेशर आलम, संतोष सिंह, ललन चौबे, बीके सिंह आदि थे.

Web Title : CONGRESS PERFORMANCE AGAINST NOTBANDI JANUARY FIVE