मारुती वैन पलटने से महिला जख्मी

कालूबथान : कालूबथान ओपी अंतर्गत बलियापुर पतलाबाड़ी मार्ग पर बड़बाड़ी जागृति उच्च विद्यालय के समीप मारुति वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इसमें सवार एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई.

कालूबथान पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को ओपी लाई. घायल महिला को निरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वैन मालिक पतलाबाड़ी रामकृष्ण कॉलोनी निवासी शंकर मोदी ने कहा कि कालूबथान के बांदरचुआं गांव में अपनी बेटी के घर से वापस पतलाबाड़ी आवास लौट रहे थे इसी दौरान जागृति उच्च विद्यालय के समीप वैन का अगला चक्का पंक्चर हो जाने से यह हादसा हुआ.

Web Title : MARUTI VAN OVERTURNS WOMAN INJURED