मारुती वैन में आग लगने से अफरातफरी

भूली : भूली सी ब्लॉक में सोमवार की सुबह एक खडी मारुती वैन में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. जिसमे वैन आधी से जयादा जल गयी. और आग बुझाने की स्थानीय लोगो द्वारा की गयी कोशिसे बेकार नजर आई.

बताया जा रहा है की गाडी मालिक भोला नाथ माझी अपनी मारुती वैन बीआर 17 इ 0510 कड़ी कर चाय पिने के लिए उतरे थे. जिसके बाद ही गाडी से आग की तेज लपटे उठती देख लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

आग देखते ही आस पास के लोग बालू और पानी से आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन उनकी साड़ी कोशिसे बेकार हो गयी. गाडी आधी से जयादा जल चुकी थी.  वंही आग को लेकर कई लोग तरह तरह की बात कर रहे थे कुछ तो इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बता रहे थे तो कुछ आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बता रहे थे.

Web Title : MARUTI VAN FIRE PANIC